- पुलिस हुई परेशान तो निगम ने बताया धाराओं में करो चालान
देहरादून : अस्थायी राजधानी देहरादून में खुले में कूड़ा फेंकने वाले होटल कर्मियों के खिलाफ जहाँ पहली बार मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है वहीँ 54 अन्य लोगों का भी कूड़ा फ़ैलाने के आरोप में चलन कर उनसे अर्थदंड वसूला गया है। राजधानी में यह चालान उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध एक्ट 2016 के अंतर्गत देहरादून में किया गया । बीती रात नगर निगम ने राजपुर रोड स्थित एक होटल के तीन कर्मचारियों के खिलाफ खुले में कूड़ा फेंकने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बीती देर रात यह तीनों कर्मचारी रात के अँधेरे में से खुले मैदान में कूड़ा डाल रहे थे। नगर निगम की शिकायत पर होटल कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामले में नगर आयुक्त विजय जोगदंडे ने बताया कि बुधवार रात दस बजे के बाद वह शहर में सफाई के निरीक्षण को निकले। सचिवालय के पास खुले मैदान में पहुंचे तो कुछ लोग कूड़ा फेंकते हुए दिखाई दिए। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि राजपुर रोड स्थित कालसंग रेस्टॉरेंट में काम करते हैं और काम खत्म होने के बाद यहां कूड़ा डालने आए थे। इस पर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलवा लिया गया। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। कर्मचारी जिस वाहन से आए थे,उस वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया। नगर आयुक्त ने बताया कि खुले में कूड़ा फेंकने के मामले में निगम की ओर से होटल संचालकों को भी नोटिस जारी किया जा रहा है।
वहीँ दूसरी तरफ खुले में कूड़ा फेंकने के मामले में कोतवाली भेजे गए तीनों आरोपियों के मामले में पुलिस इस बात पर उलझ गई कि यह क्या मसला है और जब मुकदमा दर्ज करने की बात आई तो पहली बार पुलिस भी नहीं समझ पाई कि किस धारा में कार्रवाई की जानी है। बाद में नगर निगम ने कोतवाली पुलिस को इस एक्ट के बारे में जानकारी दी। नगर आयुक्त ने बताया कि एक्ट के तहत कूड़ा सार्वजनिक स्थल, नाली आदि जगह में फेंकने पर छह माह की सजा का प्रावधान है।
नगर निगम ने गुरुवार से राजधानी में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के दौरान निगम की टीमों को जो भी व्यक्ति सड़क पर कूड़ा फेंकते हुए पाया गया, उसका चालान किया गया। अभियान के चलते टीम ने 54 लोगों का चालान कर 10 हजार 600 रुपए वसूले। गुरुवार से शुरू अभियान के तहत निगम की टीमों ने सिरमौर मार्ग, जीएमएस रोड, चकराता रोड, कैनाल रोड, प्रीतम रोड, मोहिनी रोड, लक्ष्मी रोड, धामावाला, अखाड़ा मौहल्ला, सचिवालय परिसर, प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन, कल्याण आश्रम, कुम्हार मोहल्ला, महंत गली, वसंत विहार, राजीव जुयाल मार्ग में सफाई कार्य किया गया। इस दौरान कई लोगों के चालान किए। अभियान के दौरान खाली प्लाटों, नालियों की सफाई की गई