CRIME

हल्द्वानी में प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

भूपी पांडेय को बदमाशों ने कई राउंड फायर कर मार डाला 

आरोपी सौरव गुप्ता को भीड़ ने जमकर पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हल्द्वानी : हल्द्वानी का प्रमुख सिंधी चौराहा रविवार सुबह उस समय गोलियों की आवाज से दहल उठा जब शिवसेना नेता गौरव गुप्ता व सौरव गुप्ता ने काठगोदाम निवासी प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले भूपी पांडे को गोली से मार डाला। घटना थल पर ही भूपी पांडे की हुई मौत हो गयी जबकि आरोपी सौरव गुप्ता को भीड़ ने जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। जबकि दूसरा आरोपी गौरव गुप्ता अभी फरार बताया जा रहा है।अफरातफरी के चलते सिंधी चौराहे पर भारी जाम अग्नि से पुलिस के पसीने छूट गए।  घटना की सूचना पर हल्द्वानी एसपी सिटी सहित भारी पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुँच गए।  

हल्द्वानी से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंधी चौराहे पर रविवार दोपहर  जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में सिंधी चौराहे पर काठगोदाम निवासी 50 वर्षीय भूप्पी बाइक से अपने दोस्त रोहित सागर के साथ जा रहे थे। इस दौरान एक दुकान पर दो लोगों ने उन्हें रोका और पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों ने ताबड़तोड़ राउंड फायर किए। इस दौरान भूप्पी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रोहित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गुप्ता बंधुओं का भूपेंद्र पांडे से पुराना विवाद चल रहा था जबकि भूपेंद्र पांडे ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस को शिकायत भी दे रखी थी, लेकिन इसके बाद पुलिस ने मामले को हल्के में ले कर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। 

जिसके बाद हुआ ये कि दिनदहाड़े हल्द्वानी में इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया।  हत्याकांड के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।  हालांकि पुलिस ने सौरभ गुप्ता को लोगों की मदद से कुछ दूरी पर पकड़ लिया मामले का पता चलते ही शहर में सनसनी का माहौल बना हुआ है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »