पहाडो तक पसरे हैवानियत के पाँव…………
खबर उत्तकाशी से है जंहा विकास खण्ड डुंडा के पंचायत जुणगा में 16 साल की बच्ची के पिता पड़ोस के ही अधेड़ अनुसूचित और नाबालिग बच्ची के साथ 4 सितंबर 2022 को दुष्कर्म किया। यह बहुत ही गंभीर व चोकाने वाला है क्योकि पर्वतीय क्षेत्र विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की घटना नहीं होती थी। तो जंहा बच्चियां बहुत की स्वतंत्र ढंग से जंगल में घास – लकड़ी के लिए , गाय – बकरी चुगाने जाती थीं व स्कूल जाती थी। किंतु इस घटना से लडकियो की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
बता दे की नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को न्याय दिलाने के लिए पूर्व सांसद राज्य सभा प्रदीप टम्टा ने आज जनपद के लोकनिर्माण गेस्ट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार और शिष्टम पर सवाल खड़े किए। साथ ही टम्टा ने जिलाधिकारी और पुलिसअधीक्षक से मामले का तेजी जांच करवाने की मांग की हैं। तो 4 सितंबर की घटना होने के बाद से आज तक पुलिस ने नाबालिग लड़की से 164 के बयान दर्ज नही करा पाई ।हालांकि पुलिस पोक्सो व एससी -एसटी एक्ट जैसी संवेदनशील धाराओं में मामला दर्ज किया हुआ है । जिस पर पूर्व सांसद ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालखड़े किये ।
तो पीड़िता की मां बेहद गरीब परिवार से है। पति ने उसे छोड़ दिया और वह वर्तमान में मायके में ही रहती है उनके पास अपनी भूमि नहीं है और ना ही आवास है। कुमारकोट में छोटी सी परचून की दुकान किसी सामान्य वर्ग के व्यक्ति से किराए पर लेकर उसे चलाती है और इसी से अपनी आजीविका कमाती है व बच्चों का भरष – पोषण करती है , घटना के बाद नाबालिग लड़की के परिवार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा हैं ।