जोशीमठ : सिक्खों के पवित्र गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर लोकपाल मंदिर के कपाट गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस दौरान लगभग तीन हजार सिख श्रद्धालुओं का जत्था मौजूद रहा।
गुरुवार प्रातः लगभग दस बजे पवित्र गुरूद्वारे में सुखमणी पाठ इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे सबद कीर्तन, दोपहर साढ़े बारह बजे अरदास के बाद विधि विधान के साथ गुरु ग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सतखंड में विराजमान किया गया। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
गौरतलब हो कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। इस साल यात्रा काल में दो लाख 80 हजार तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेक कर पुण्य प्राप्त किया ।