लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जानलेवा हमला अत्यंत निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण: त्रिवेन्द्र
ऋषिकेश। हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज देहरादून लौटते ही सीधे AIIMS, ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने वहाँ भर्ती वरिष्ठ पत्रकार योगेश डिमरी की कुशलक्षेम पूछी। रावत ने AIIMS डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह से डिमरी के उपचार की अबतक की जानकारी ली, जानकारी के अनुसार डिमरी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। AIIMS के कुशल डॉक्टरों की निगरानी में उनका अच्छे से उपचार किया जा रहा है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हुए इस जानलेवा हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने डिमरी और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि अन्य दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि घटना के दिन ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस मामले की गहन्नता से जाँच करने के लिए कहा और आज पुनः उन्होंने इस गंभीर मामले में दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करने के अधिकारीयों को निर्देशित किया। उन्होंने डिमरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मां गंगा से कामना की। उन्होंने कहा की डिमरी और उनके परिजनों के साथ हम खड़े हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान मेयर ऋषिकेश अनीता मंमगाईं, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, विनय उनियाल, किशन नेगी, राजू बिष्ट, संजय पोखरियाल, विकास नेगी आदि मौजूद रहे।