आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उन्हें दोबारा 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा था, 19 जुलाई तक रामविलास यादव देहरादून की सुद्दोवाला जेल में ही रहेंगे। उनकी पेशी विजिलेंस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही हुई।
कोर्ट में पेश करने से एक दिन पहले विजिलेंस ने रामविलास यादव को एक दिन की रिमांड पर लिया था। रिमांड में रामविलास यादव से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस बार भी उन्होंने विजिलेंस को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिए।
यही कारण है कि विजिलेंस ने कोर्ट ने रामविलास यादव को अभी जेल में रखे जाने की पैरवी की, जिसे कोर्ट ने मान लिया।
Contents
आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उन्हें दोबारा 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा था, 19 जुलाई तक रामविलास यादव देहरादून की सुद्दोवाला जेल में ही रहेंगे। उनकी पेशी विजिलेंस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही हुई।कोर्ट में पेश करने से एक दिन पहले विजिलेंस ने रामविलास यादव को एक दिन की रिमांड पर लिया था। रिमांड में रामविलास यादव से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस बार भी उन्होंने विजिलेंस को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिए।यही कारण है कि विजिलेंस ने कोर्ट ने रामविलास यादव को अभी जेल में रखे जाने की पैरवी की, जिसे कोर्ट ने मान लिया।