UTTARAKHAND
सड़क पर पलटी थाॅर कार, तीन घायल।
विकासनगर कालसी के हरिपुर कोटी रोड पर सड़क पर पलटी थाॅर कार, तीन घायल
बताते चले शुक्रवार को होली के दौरान कालसी के हरिपुर कोटी रोड पर एक सड़क हादसा हो गया दरासल एक तेज रफ्तार थाॅर कार सड़क पर पलट गयी जिसमें तीन लोग घायल हो गये। हादसा हरिपुर कोटी रोड के खादर के समीप हुआ घायलों को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल भिजवाया।