UTTARAKHAND
देवदूत बनी एसडीआरफ ने सुरंग में फंसे 12 लोगों को बचा निकाला

डीजीपी अशोक कुमार ने खुद घटना स्थल पर मौजूद रहकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ कमांडेन्ट नवनीत सिंह भुल्लर तो पहुंचे सुरंग के भीतर तक



देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले में अचानक आयी आपदा में यह पहला मौक़ा है जब मुख्यमंत्री ,सरकार प्रशासन और पुलिस ने एक साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आपदा प्रभावित 12 लोगों को वह मौत के मुंह से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लाए। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रदेश का एसडीआरएफ किसी देवदूत से कम नज़र नहीं आयी जिसने 35 फ़ीट गहरे मलवे में आखिरकार बैराज की उन सुरंगों को खोज निकाला जहां डैम पर काम कर रहे लोग फंसे थे। इतना ही नहीं इस ऑपरेशन का नेतृत्व जहां सूबे के डीजीपी अशोक कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचकर कर रहे थे , वहीं एसडीआरएफ टीम का नेतृव माउंट एवरेस्ट विजेता स्वयं कमांडेन्ट नवनीत सिंह भुल्लर फोर्स समेत कर रहे थे।
यह रेस्क्यू ऑपरेशन इतना आसान नहीं था सुरंगों के अंदर भारी दलदल का सैलाब भरा पड़ा था एक कदम भी चलना बड़ा मुश्किल था लेकिन नवनीत भुल्लर और उनकी टीम ने तख्तों के सहारे रास्ता बनाकर अंदर तक जब झांका तो वहां उन्हें 12 लोग फंसे मिले जिन्हे बमुश्किल सुरंग से बाहर निकाल लाया गया है। अभी भी एक दूसरी सुरंग है ; जिसकी लम्बाई लगभग दो से ढाई किलोमीटर है उस सुरंग में सोमवार को खोजबीन होगी लेकिन वहां जाना भी बहुत कठिन है क्योंकि सुरंग के मुहाने पर 30 से 35 फ़ीट तक मलवा भरा पड़ा है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.