रुद्रप्रयाग में शिक्षक कि कार मंदाकिनी नदी में गिरी

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि स्थित गंगानगर में एक कार समेत शिक्षक मंदाकिनी नदी में समा गये. जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े सात बजे के करीब अगस्त्यमुनि गंगानगर के पास शिक्षक किशोरी लाल अपनी कार को बैक कर रहे थे.
इस दौरान वह अचानक से कार समेत मंदाकिनी नदी में जा गिरे. लगातार हो रही बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया, जिस कारण मंदाकिनी नदी की तेज लहरों में कार आगे तक बहती चली गई.
पुलिस, आपदा प्रबंधन एवं फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर किसी तरह रस्सी के सहारे मंदाकिनी नदी के बीच टीम पहुंची और कार के भीतर से शिक्षक को बाहर निकाला परंतु यह पता चला कि शिक्षक की पहले ही कार के भीतर दबे होने से मौत हो गई थी.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. शिक्षक की मौत के बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.