Uttarakhand
Tapovan Tragedy : 39 मृतकों के परिवारों को एक करोड़ 56 लाख और 12 घायलों को 51लाख 600 की धनराशि का हुआ वितरण : DM चमोली

टनल के भीतर रेस्क्यू टीम की सुरक्षा के दृष्टिगत सायरन सिस्टम को रेग्यूलर चैक करने के निर्देश
झूलापुल का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को लगाई फटकार
रैणी तपोवन आपदा में लापता 204 लोगों में से अभी तक 74 लोगों के शव और 34 मानव अंग बरामद
40 शव मृत शरीर के आधार पर तथा चार शवदाह के पश्चात फोटो के आधार पर और एक मानव अंग की भी हुई शिनाख्त
देवभूमि मीडिया ब्यूरो






इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, जीएम एनटीपीसी आरपी अहिरवार, एनडीआरएफ के मेजर कुलीश आनंद, ईई अला दिया, तहसीलदार प्रदीप नेगी आदि मौजूद थे।