CAPITAL
देहरादून से पंतनगर 50 मिनट में पहुंचें

- राजधानी देहरादून से कुमायूं रेल के बाद हवाई सेवा भी शुरू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
दे
हरादून : केंद्र सरकार की ”उड़ान योजना” के नेटवर्क में देहरादून का जॉली ग्रांट और पंतनगर जुड़ गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर उड़ने वाले हवाई जहाज को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अस्थायी राजधानी देहरादून से रेल के बाद हवाई सेवा भी शुरू हो गयी है। नियमित उड़ान के तौर पर 42 सीट के एयर इंडिया का यह विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 3:05 मिनट पर पंतनगर के लिए लिए उड़ान भरेगा।

इस महत्वाकांक्षी हवाई सेवा के शुरू होने से अब गढ़वाल से कुमायूं जाने में महज 50 मिनट लगेंगे और यात्री पंतनगर पहुंच जायेंगे। जबकि अभी भी सड़क मार्ग से सात से आठ घंटे तक का समय लगता है। देहरादून से पंतनगर के लिए किराया 1663 रुपये निर्धारित किया गया है। जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।
फिलहाल यह सेवा सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इन हवाई सेवाओं की शुरुआत से यातायात में सुलभता आएगी, साथ ही देश विदेश से आने वाले यात्रियों का समय बचेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को सुविधा के साथ उनके समय की भी बचत होगी। यह सेवा गढवाल व कुमांऊ के बीच कनेक्टीवीटी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता को सस्ती यात्रा मिल सकेगी। जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रान्ट एअर पोर्ट सहित पंत नगर, चिन्यालीसौड, नैनीसैनी व गौचर व चैखुटिया में भी हवाई पटटी तैयार कर उनका विस्तार किया जायेगा। सामरिक दृष्टि से सीमांत राज्य होने के नाते राज्य में हवाई पट्टियों के विस्तार पर ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।