CAPITAL

देहरादून से पंतनगर 50 मिनट में पहुंचें

  • राजधानी देहरादून से कुमायूं रेल के बाद हवाई सेवा भी शुरू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : केंद्र सरकार की ”उड़ान योजना” के नेटवर्क में देहरादून का जॉली ग्रांट और पंतनगर जुड़ गया है।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर उड़ने वाले हवाई जहाज को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया।  इसके साथ ही अस्थायी राजधानी देहरादून से  रेल के बाद हवाई सेवा भी शुरू हो गयी है। नियमित उड़ान के तौर पर 42 सीट के एयर इंडिया का यह विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 3:05  मिनट पर पंतनगर के लिए लिए उड़ान भरेगा। 

इस महत्वाकांक्षी  हवाई सेवा के शुरू होने से अब गढ़वाल से कुमायूं जाने में महज  50 मिनट  लगेंगे और यात्री पंतनगर पहुंच जायेंगे।  जबकि अभी भी सड़क मार्ग से सात से आठ  घंटे तक का समय लगता है। देहरादून से पंतनगर के लिए किराया 1663 रुपये निर्धारित किया गया है। जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। 

फिलहाल यह सेवा सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इन हवाई सेवाओं की शुरुआत से यातायात में सुलभता आएगी, साथ ही देश विदेश से आने वाले यात्रियों का समय बचेगा। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को सुविधा के साथ उनके समय की भी बचत होगी। यह सेवा गढवाल व कुमांऊ के बीच कनेक्टीवीटी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता को सस्ती यात्रा मिल सकेगी। जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रान्ट एअर पोर्ट सहित पंत नगर, चिन्यालीसौड, नैनीसैनी व गौचर व चैखुटिया में भी हवाई पटटी तैयार कर उनका विस्तार किया जायेगा। सामरिक दृष्टि से सीमांत राज्य होने के नाते राज्य में हवाई पट्टियों के विस्तार पर ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

गौरतलब हो कि  वर्तमान में  देहरादून एयरपोर्ट से  दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ के लिए सेवाएं संचालित हैं। अब यह पंतनगर से भी जुड़ गया है। जल्द ही यहां से पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। 

 इस अवसर पर एअर इंडिया के सीएमडी  राजेश खरोला ने बताया कि एअर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व की सहायक कम्पनी एलाइंस एअर द्वारा भारत सरकार के मिशन ’’ कनेक्टिंग इंडिया’’ मिशन में उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय सम्पर्क में उन्नयन के लिए देहरादून से पंतनगर एवं वापसी की उड़ान प्रारम्भ की जा रही है। इस उड़ान के प्रारम्भ होने से यात्रियों की सुलभ सम्पर्क उपलब्ध करवाए जाने की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया है।
उन्होंने बताया कि एलाइंस एअर द्वारा पंतनगर-देहरादून-पंतनगर मार्ग पर एटीआर 42 विमान से प्रचालन प्रारम्भ किया गया है। एटीआर विमान की सीट क्षमता 42 है। उड़ान संख्या 91-823 बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को पंतनगर से 13.40 बजे प्रस्थान, करेगी व देहरादून 14.40 बजे पहुँचेगी। वापसी उड़ान 91-824, बुधवार, शनिवार व रविवार को देहरादून से 15.05 बजे प्रस्थान करेगी व पंतनगर 15.55 बजे पहंुचेगी। देहरादून/पंतनगर सैक्टर के लिए किराया 1590 रु. हैं (सभी सम्मिलित)। एलाइंस एअर की पंतनगर से नई दिल्ली के लिए एक सीधी उड़ान भी है। इस उड़ान से इन शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यंत सुविधा के साथ-साथ यात्रा में लगने वाले समय में महत्वपूर्ण कमी आयेगी।
 इस अवसर पर 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सचिव श्री दिलीप जावलकर, अपर सचिव आर.राजेश कुमार, निदेशक जौलीग्रान्ट एयर पोर्ट श्री विनोद शर्मा  आदि उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »