चारधाम यात्रा समेत चोपता व अन्य पर्वतीय स्थलों के लिए ग्रीनकार्ड अनिवार्य: बिना ग्रीनकार्ड नहीं मिलेगा यात्री वाहनों को पर्वतीय मार्गों पर संचालन की अनुमति

देहरादून। 21 जून, 2025
विषयः चारधाम यात्रा एवं अन्य पर्वतीय पर्यटन स्थलों पर जाने वाले यात्री वाहनों हेतु ग्रीनकार्ड की अनिवार्यता के संबंध में।
उपरोक्त विषयक चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में 05-02-2025 को आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के कार्यवृत्त संख्या-7190 11-02-2025 के माध्यम से वर्ष 2024 की चारधाम यात्रा के दौरान चोपता जाने वाले वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कम में चारधाम यात्रा के साथ चोपता जाने वाले यात्रियों के वाहनों में भी ग्रीनकार्ड चैक किया जाने के परिवहन विभाग के सुझाव पर आयुक्त गढ़वाल मण्डल द्वारा सहमति व्यक्त करते द्वारा परिवहन विभाग के सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के अनुपालन में चारधाम यात्रा के दौरान चोपता जाने वाले वाहनों को भी ग्रीनकार्ड बनाये जाने की अनिवार्यता है। चूंकि वर्तमान में वर्षाकाल प्रारम्भ होने के दृष्टिगत चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहनों की संख्या में आपेक्षाकृत कमी आयी है, जिससे यात्रा चैकपोस्टों पर यात्रा में जाने वाले वाहनों का दबाव भी कम हुआ है।
अतः सड़क सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से चोपता एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले यात्री वाहनों हेतु भी ग्रीनकार्ड की अनिवार्यता के दृष्टिगत समस्त को निर्देशित किया जाता है कि चोपता एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले यात्री वाहनों को बिना ग्रीनकार्ड के पर्वतीय मार्गों पर संचालन हेतु किसी भी दशा में अनुमन्य न किया जाय।