देहरादून जिले के रानीपोखरी में सड़क बनी अखाड़ा, 9 गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और वर्ना सीज

देहरादून जिले के रानीपोखरी में सड़क बनी अखाड़ा, 9 गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और वर्ना सीज
देहरादून जिले के सूर्यधार रोड, भोगपुर में बीते 29 मई को स्कॉर्पियो और वरना कार की टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प और मारपीट की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
स्थिति तब और बिगड़ गई, जब एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू की और दूसरे पक्ष के चालक ने गुस्से में एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना ने स्थानीय माहौल को तनावपूर्ण बना दिया, लेकिन दून पुलिस ने त्वरित और कड़ा कदम उठाते हुए मामले को नियंत्रित किया। सूचना मिलते ही रानीपोखरी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की गहराई से जांच की।
जांच में पता चला कि टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल नौ लोगों को हिरासत में लिया। इसके साथ ही, दोनों वाहनों—स्कॉर्पियो (UK 07FW7383) और वरना कार (UK 07DC2121)—को मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत सीज कर लिया गया।