CRIMEUTTARAKHAND

अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी सफलता, 01 अवैध नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

देहरादून : 10-07-25

अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी सफलता।

01 अवैध नशा तस्कर को किया गिरफ्तार।

अभियुक्त के कब्जे से लगभग 31 लाख रू0 से अधिक मूल्य की 102.52 ग्राम स्मैक बरामद।

थाना रायपुर,

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग कर नशा तस्करो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रायपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 09-07-2025 को सहस्त्रधारा रोड पैरिस विहार के पास से एक अभियुक्त धीरेन्द्र तिवारी को 102.52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्त
धीरेन्द्र तिवारी पुत्र भुवन चन्द तिवारी निवासी राजीव नगर नकटिया थाना कैंट बरेली उ0प्र0 हाल पता गंगोत्री विहार सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 46 वर्ष

बरामदगी
102.52 ग्राम स्मैक अनुमानित मूल्य 31 लाख रू0 से अधिक

पुलिस टीम
01- उ0नि0 राजीव कुमार
02- कानि0 हिमांशु कुमार
03- कानि0 दीपक कुमार

Related Articles

Back to top button
Translate »