NATIONAL

रमेश रंगनाथन उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तो वी.के. बिष्ट सिक्किम के

दोनों मुख्यन्यायाधीश जल्द ही संभालेंगे पदभार
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नयी दिल्ली :  सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हैदराबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस रंगनाथन को उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला चीफ  जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है।तो वहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट  नैनीताल के वरिष्ठ न्यायाधीश वी.के. बिष्ट को सिक्किम हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की है
गौरतलब हो कि जस्टिस केएम जोसफ  को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के बाद से ही उत्तराखंड  हाईकोर्ट में चीफ  जस्टिस का पद रिक्त था। वर्तमान में जस्टिस राजीव शर्मा बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तैनात हैं।
चीफ  जस्टिस रंजन गोगई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कूरियन जोसफ  वाली सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की नौ अक्टूबर को हुई बैठक में जस्टिस रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई। इसके अलावा कोलेजियम ने बांबे, कलकत्ता, गुवाहाटी हाईकोर्ट में नए चीफ  जस्टिस के नामों की सिफारिश भी की है।
कोलेजियम की ओर से सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए प्रस्तावित जस्टिस वी.के. बिष्ट तीन बार उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं। वर्ष 2016 में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को अवैध ठहराने वाली बेंच के जज के रूप में जस्टिस बिष्ट को विशेष ख्याति मिली। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »