DEHRADUNUTTARAKHAND

सड़क पर दबंगई दिखाने वाले युवकों को, दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ

 

सड़क पर दबंगई दिखाने वाले युवकों को, दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ,

✴️ मामूली बात पर अभियुक्तों द्वारा सड़क पर परिवार के साथ जा रहे व्यक्ति की रोकी थी कार,

✳️ बीच सड़क पर कार रोक कर व्यक्ति के साथ गाली गलौज, मारपीट का प्रयास तथा जान से मारने की दी थी धमकी,

👮🏻‍♂️SSP देहरादून द्वारा घटना के संबंध में वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेकर दिए थे अभियुक्तों पर कार्रवाई के निर्देश,

थाना_कोतवाली_नगर

➡️ वादी हिमांशु कुमार, निवासी शिव विहार, देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र दिया कि 30-05-2025 की रात्रि को करीब 9 बजे हरियाणा नंबर की गाड़ी संख्या HR 42J8000 वाहन में सवार युवकों द्वारा सरे राह उनके वाहन को रोककर गाली गलौज की गई तथा उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

👉उक्त घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ,

एसएसपी_देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशों के क्रम में घटना में शामिल युवकों के संबंध में जानकारी करने पर उक्त युवकों का अन्य राज्यों का होने की जानकारी मिली, जो देहरादून में घूमने के लिए आए थे, अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तगणों को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है । घटना में शामिल गाड़ी संख्या HR 42J8000 को भी पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।

▪️हिरासत में लिए गए अभियुक्तगण▪️
1-अनंत चौधरी पुत्र ब्रजवीर निवासी सदर बाजार ,दिल्ली कैंट दक्षिण पश्चिम दिल्लीl
2 .दानवीर सिंह पुत्र बलराज सिंह निवासी खान जहानपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगरl
3.अनिल सिंह पुत्र सुखी राम
निवासी इंद्र विकास कॉलोनी मुखर्जीनगर नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली।

Related Articles

Back to top button
Translate »