ट्रक से भिड़ंत में सूमो के उड़े परखच्चे, चार की मौत, 5 घायल
देहरादून : ऋषिकेश क्षेत्र में ट्रक और सूमो की जोरदार भिडंत में सूमो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को दून अस्पताल भेजा गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना बीती रात करीब एक बजे की है। ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर सत्यनारायण मंदिर के पास नेपाली तिराहा से लगभग 200 मीटर आगे एक टाटा सूमो (यूके 11टीए 0915) और ट्रक (एचआर 38जे 2939) की टक्कर हो गई। दुर्घटना में वाहन कार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसा इतना तेज था कि सूमो के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना में टाटा सूमो में सवार मुकेश जोशी, मनमोहन मेहरा व मोहन सिंह सभी निवासी पिथौरागढ़ और धर्मवीर निवासी कैनाल रोड देहरादून की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं हादसे में मुकेश, भूपेंदर, विकास कुमार, संदीप कुशवाहा और विकास चंद्रा घायल हो गए। सभी घायलों को दून अस्पताल भेजा गया है जहां इनका इलाज चल रहा है। ये सभी हरिद्वार स्थित रॉक मैन इंडस्ट्री में काम करते थे।