CAPITAL

ग्रीष्म-शीत सब धोखा है, भराड़ीसैण को स्थाई राजधानी घोषित करो यही अब मौका है : प्रदर्शनकारी

कांग्रेस, सीपीआई व समाजवादी पार्टी ने किया देहरादून विधानभवन के गेट पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से तीखी नोक झोंक के बीच की विधानभवन गेट पर की ताला लगाने की कोशिश

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून।  भराड़ीसैंण-गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस, सीपीआई व समाजवादी पार्टी ने देहरादून विधानभवन के गेट पर जमकर प्रदर्शन ही नहीं  किया बल्कि विधानभवन के मुख्यद्वार पर ताला तक लगाने का प्रयास किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई।

सोमवार प्रातः जब गैरसैंण के भरारी सैण के विधानसभा भवन में राज्यपाल द्वारा अभिभाषण पढ़ा जा रहा था इसी दौरान देहरादून में कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष किशोर उपाध्याय, समाजवादी पार्टी व सीपीआई कार्यकर्ताओं ने एक साथ “ग्रीष्म-शीत सब धोखा है भराड़ीसैण को स्थाई राजधानी घोषित करो मौका है’’ का नारा लगते हुए विधानसभा की तरफ कूच किया।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखण्ड़ छोटा राज्य होने के साथ-साथ एक गरीब राज्य भी है वह कैसे दो-दो राजधानियों का खर्चा वहन कर सकता है।उन्होंने कहा अभी भी वक़्त है पर्वतीय राज्य की पर्वतीय इलाके गैरसैंण में राज्य सरकार को स्थाई राजधानी की घोषणा कर देनी चाहिए, इससे राज्य को होने वाला आर्थिक नुकसान तो बचेगा ही साथ राज्यआन्दोलनकारियों की भावना का भी सम्मान होगा। 

प्रदर्शन कर रहे लोगों में राजेन्द्र भण्डारी, श्रीमती गरिमा महरा दसौनी, सुरेन्द्र रागड़, परिणीता बडोनी, अमरजीत सिंह, नेमचन्द सूर्यवंशी, डाॅ इंकबाल सिद्दीकी, याकूब सिद्विकी, विशाल मौर्या, कार्तिक चांदना, फारूख अहमद, खलील अहमद, इब्राइम कुरैशी, शहनवाज खान, दिनेश सकलानी, बुद्वदेव सेमवाल, कारी मोहम्मद, मो0 वसीम, मो0 इब्राहिम, जाराफत अली, अनीस कुरैशी, सोनू कुरैशी, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »