मुख्यमंत्री करेंगे 12 प्रमुख विभागों की विभागवार समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूवार 01 अगस्त से विभिन्न विभागों की विभागवार विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों को विभागीय कार्यों के प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से संचालित योजनाओं, निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही उनके क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने यह भी निर्देश दिये हैं कि योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जाय। योजनाओं के समय पर प्रभावी क्रियान्वयन से ही उसका लाभ समय पर आम जनता को मिलता है। जनहित एवं जन संतुष्टी हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र गुरूवार 01 अगस्त को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, आबकारी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, वित्त एवं नियोजन विभाग, गृह विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, पेयजल विभाग, राजस्व विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त करेंगे।
अचानक दिल्ली गए मुख्यमंत्री और लौट भी आये मंत्रिमंडल विस्तार की तेज़ हुई चर्चाएं
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें।
एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है।
खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।
हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे