TEHRI-GARHWAL

छात्रों में नैतिकता और अखंडता का गुण जरूरीः राज्यपाल

राज्यपाल श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

नयी टिहरी  । उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पॉल आज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों और विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह के आयोजन की बधाई दी।

दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार की आईआईटी परीक्षा परिणामों तथा यूपीएससी की सूची में अच्छी संख्या में उत्तरखण्ड के छात्रों ने स्थान पाया है। नव भारत के निर्माण में छात्रों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित होने के साथ ही आज यह विश्वविद्यालय समाज को समर्पित हुआ है।

राज्यपाल ने कहा कि किसी राष्ट्र के भविष्य निर्माण में शिक्षा की निर्णायक भूमिका होती है। किसी देश का विकास और प्रगति उसके गुणवत्ता युक्त मानव संसाधन से ही निर्धारित होता है। राज्यपाल ने विशेष रूप से छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब हमेशा याद रखें कि भविष्य के नेता आप ही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में आप ही देश को आगे लेकर चलेंगे। आज के तकनीकी युग में युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान और समाज की बेहतरी के लिए आपको नये विचारों और तकनीकी नवाचारों और अुनसंधानों से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी आप अपने कॅरियर को बेहतर बनाने के लिए ज्ञान और कौशल से युक्त बेहतर भविष्य की ओर बढ़ते है तो युवाओं को हमारी संस्कृति के मूल सिद्धातों से भी निहित रहना चाहिए। नैतिकता और अखंडता हमेशा आप का मजबूत गुण होना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि देश के विकास के प्रयासों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनाओं की शुरूआत की गयी हैं। भारत विकास का सपना तभी सच होगा जब छात्र मेक इन इण्डिया, स्टार्ट अप इण्डिया से जुड़कर नौकरी तलाश करने वालों की बजाय नौकरी प्रदाता के रूप में खुद को स्थापित करेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय में पारम्परिक विषयों के साथ ही व्यवसायिक व तकनीकी कौशल विकास के विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की जरूरत बतायी जिससे छात्रों को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।

राज्यपाल ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाही थौल के मुख्यालय भवन परिसर का लोकार्पण भी किया। राज्यपाल ने विभिन्न संकायों के 14 छात्रों को स्वर्ण पदक, 11 को सिलवर तथा 13 प्रथम व 13 द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल व उपधि प्रदान की। वहीं 6 छात्र छात्राओं को विशेष उपलब्धियों पर स्मृति चिन्ह व उपाधि से नवाजा।

इस असवर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक धन सिंह नेगी, सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, सहित अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सहित जिलाधिकारी टिहरी सोनिका, एसएसपी बिमला गुंज्याल सहित विश्वविद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »