CAPITAL

सड़कों पर उमड़ा बेरोजगारी से आक्रोशित युवाओं का हुजूम

  • देहरादून में सड़कों पर उतरे बेरोज़गार
  • बड़ी संख्या में बेरोज़गारों ने दी गिरफ़्तारी
  • प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज और पथराव

देहरादून : बेरोजगारी, भर्तियों में गड़बड़ी और नई सरकारी नौकरी को लेकर प्रदेशभर के बेरोजगार युवा सोमवार को अस्थायी राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतर आए । बेरोजगार युवकों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय की तरफ अपनी रैली निकाली । आज आहूत इस आक्रोश रैली में प्रदेश भर के लगभग सभी जिलों से बेरोजगार युवा शामिल हुए हैं। सड़कों पर युवाओं का हुजूम ही हुजूम दिखाई दे रहा है। इस महारैली को लेकर युवा बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर सक्रिय थे। इतने अधिक बेरोजगार युवाओं की उमड़ी भीड़ से  देहरादून पुलिसा और जिला प्रशासन के अधिकारियों के हाथ -पांव फूले हुए हैं । इस दौरान बड़ी संख्या में बेरोजगार आंदोलनरत युवाओं ने आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहे पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का विरोध करते हुए गिरफ्तारी दी है।  

 

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बेरोजगारों की यह रैली सोमवार करीब साढ़े 11 बजे परेड़ मैदान से सचिवालय के लिए रवाना हुई। युवाओं में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा नजर आया है। युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। परेड ग्राउंड धरना स्थल से लेकर अभिषेक टावर तक तमाम वाहन जाम में फंस गए हैं। पुलिस द्वारा अभिषेक टॉवर पर युवाओं को रोका गया है। वहीँ यहां पर आंदोलकारी युवाओं ने आस -पास के कोचिंग सेंटर बंद कराकर वहां पढ़ रहे छात्रों को आंदोलन में शामिल कर लिया।

वहीँ किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये भारी संख्या में पुलिस बल और वॉटर कैनन तैनात की गई थी। बैरियर पर पहुंचे जुलूस को पुलिस ने रोक लिया। उसके बाद बेरोजगार सड़क के बीचों-बीच धरने पर बैठ गए। बेरोजगार संघ के सलाहकार सचिन थपलियाल ने कहा कि संघ ने 14 सूत्रीय मांगपत्र जारी किया है। जिसमें अधियाचन के द्वारा समाप्त किये गये दस हजार पदों पर भर्ती परीक्षा प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये। पटवारी के 1200 पद तथा वन आरक्षी के 1500 पद, पुलिस सिपाही के 1800 पद, प्रवर्तन सिपाही, आबकारी सिपाही आदि के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया जारी की जाये।

बेरोजगार संघ के बैनरतले चल रहे इस प्रदर्शन में बेरोजगार युवाओं का कहना है कि रोजगार के मुद्दे पर सरकार का रवैया बिलकुल भी साफ नहीं है, जो भर्तियां हो रही हैं, उनमें तमाम घपले-घोटाले  सामने आ रहे हैँ। इसके खिलाफ प्रदेशभर के युवा बेरोजगार दून में महारैली में शामिल होने पहुंचे हैं। संघ के युवाओं ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने, आउट सोर्सिंग के जरिए भर्ती बंद करने और विभिन्न विभागों में नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता समेत तमाम मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। युवाओं ने कहा राज्य सरकार के कई विभागों में दर्जनों पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। लेकिन सरकार पदों को भरने के लिए कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की जा रही।बल्कि राज्य में दिन -प्रतिदिन बेरोजगारों की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे राज्य के युवाओं में रोष व्याप्त है।

 

बेरोजगारों की महारैली की मुख्य मांग :- 

– समूह-ग के खाली सभी पदों को अतिशीघ्र भरा जाए
– लोक सेवा आयोग,अधीनस्थ चयन आयोग परीक्षा में पारदर्शिता की मांग
– घोषित 1200 पटवारी भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी किया जाए।
– पुलिस, आबकारी, प्रवर्तन सिपाही आदि की परीक्षा जल्द पूरी कराई जाए
– वन आरक्षी भर्ती के लिए आयु सीमा 28 से बढ़ाकर 42 वर्ष की जाए।
– प्रत्येक स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती की जाए
– गतिमान सभी परीक्षाओं को जल्द पूरा करवाया जाए
– पीसीएस परीक्षाओं में सीटैट केवल क्वालिफाइंग हो
– डिप्लोमा फार्मेसी की विज्ञप्ति जारी हो
– पेयजल निगम और आयोग समूह में इंजीनियरिंग के रिक्त पद भरे जाएं

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »