गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना महानगर जनपद लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
लखनऊ : एसटीएफ उत्तरप्रदेश और वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल ब्यूरो ने हाथी दांत (आइवरी) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है , बताया गया है कि ये चारों हाथी दांत की तस्करी में शामिल थे। तस्करों में एक व्यक्ति उत्तराखंड का भी शामिल है।
गौरतलब हो कि बीते दिनों इन्टर एजेंसी मीटिंग के दौरान ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि लखनऊ में कुछ व्यक्ति आइवरी (हाथी दांत) की तस्करी में लिप्त हैं। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ,उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ द्वारा उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान 21 जुलाई को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. अनिल सिंह ग्राम रघुलिया पोस्ट मझोला खटीमा उधमसिंह नगर उत्तराखंड के पास एक हाथी दांत है, जिसे व किसी अवैध व्यापारी को बेचना चाह रहा है।
इस सूचना के सत्यापन व अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु वन विभाग की अवध वन प्रभाग की सिटी रेंज की टीम को लेकर बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से महानगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर नजर रखे हुए थे कि कुछ व्यक्ति आपस में बात करते हुए दिखाई दिए जिन्हें मुखबिर द्वारा बताया गया कि ये वही तस्कर हैं, जिनके पास अवैध आइवरी (हाथी दांत) है, जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया।
पूछताछ पर अनवर मसीह पुत्र देवराज मसीह निवासी 94 मिशन स्कूल कालोनी बरेली उत्तर प्रदेश ने बताया कि हम लोग सुरेन्द्र सिंह उपरोक्त के पास यह आइवरी देखने के लिए आये थे संतुष्ट होने पर कल इन्हें एडवांस पैसे देता पर उसी वक्त आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना महानगर जनपद लखनऊ पर अभियोग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरण:- 1. सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 अनिल सिंह ग्राम रघुलिया, मझोला खटीमा उधमसिंह नगर उत्तराखंड। 2. रमेश बाबू पुत्र डोरीलाल निवासी विनायक नगर, लाल्फातक कादरपुर बरेली।3. कन्हई लाल पुत्र नेमपाल निवासी उमरसिया बरेली उत्तर प्रदेश।4. अनवर मसीह पुत्र देवराज मसीह निवासी 94 मिशन स्कूल कालोनी बरेली उत्तर प्रदेश। विगत