चुनाव पर पुलिस कप्तान ने पुलिस का रखा लेखा जोखा
देहरादून: विधानसभा चुनाव के लिए दून पुलिस की अब तक की हुई कार्रवाई का लेखाजेखा सोमवार को कप्तान स्वीटी अग्रवाल ने पेश किया। जिनमे हथियारों को जमा करने से लेकर अपराधियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी साझा की गयी। कप्तान ने जिला पुलिस से विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस बल की ड्यूटी का ऐलान भी किया।
करीब तीन दिन पहले कप्तान स्वीटी अग्रवाल ने प्रेसवार्ता बुलाई जिसका पत्रकारों ने कप्तान की लेटलतीफी के चलते विरोध कर दिया। शनिवार को पत्रकारों की नाराजगी के चलते कप्तान प्रेसवार्ता नहीं कर पायी। सोमवार को कप्तान ने एक बार फिर से अपनी चुनावी कार्रवाई के लिए प्रेसवार्ता बुलाई।
कप्तान स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि चुनाव के लिए दून पुलिस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । वो खुद संवेदन शील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा कर चुकी हैं । उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान राजधानी की कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हमें अर्धसैनिक बलों से सुरक्षाकर्मी उपलब्ध हो गए हैं ।
जिनका विधानसभा वार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने और शान्ति व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।
दून पुलिस की चुनावी कार्रवाई :-
शस्त्र लाइसेंस कार्रवाई
देहरादून जिले में लाईसेंसी शस्त्र धारक – 7988
चुनाव के लिए जमा किये गए शस्त्र – 5808
बैंक कैश वैन के गार्ड के कुल शस्त्र – 529
प्रार्थना पत्र के आधार पर छूट – 309
लाईसेंस निरस्तिकरण की संस्तुति – 1771
निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरु बाद – 182 शस्त्र जमा
शस्त्र अधिनियम की कार्रवाई
तमंचे – 05
कारतूस – 05
खुखरी – 24
चाकू – 18
गिरफ्तारी – 52
आबकारी अधिनियम की कार्रवाई
दर्ज हुए मामले – 185
बरामद शराब – 7588.5
अवैध कच्ची शराब – 478 लीटर
अवैध बीयर – 72 बोतल
गिरफ्तार अभियुक्त – 195
एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई
दर्ज हुए मामले – 50
बरामद चरस – 6 किलो 250 ग्राम
बरामद स्मैक – 146.68 ग्राम
बरामद गांजा – 2 किलो 250ग्राम
गिरफ्तार अभियुक्त – 50
गुंडा अधिनियम की कार्रवाई
चालान – 71
जिलाबदर – 24
गैंगस्टर अधिनियम की कार्रवाई
दर्ज मामले – 02
गिरफ्तार अभियुक्त – 06
गैर जमानती वारंट
कोर्ट से प्राप्त वारंट – 271
तामील हुए – 214
निरोधात्मक कार्यवाही
107,116 के सीआरपीसी के मामले – 970
चालान – 5717
पाबन्द – 3820
इसके साथ ही 110 सीआरपीसी के तहत 275 लोगो को पांबद किया गया। साथ ही वांछित चल रहे 308 अभियुक्तो में से 201 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
चैकिंग अभियान की कार्रवाई
बरामद रकम – 27 लाख 88 हजार 450
बरामद वाहन – 02 ट्रक , 01 कार
हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की कार्रवाई
कुल हिस्ट्रीशीटर – 207
मौजूद हिस्ट्रीशीटर – 150
लापता हिस्ट्रीशीटर – 50
जेल गए हिस्ट्रीशीटर -07
चुनाव ड्यूटी लगाये गए पुलिस कर्मचारी व अधिकारी :-
राजपत्रित अधिकारी -12
निरीक्षक – 36
उपनिरीक्षक – 283
हेड कनि. – 193
कांसिटेबल –1982
होमागार्ड – 2648
पीआरडी – 442
वन रक्षक – 62
पीएसी – 03 कंपनी , 01 प्लाटून
सीआरपीएफ – 18 कंपनी , 01 प्लाटून