UTTARAKHAND

एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनीं सृष्टि

सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों को भी दिए निर्देश और की विभागों की समीक्षा 

जानिए आखिर कौन है सृष्टि गोस्वामी

सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहीं हैं।
मई 2018 वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री के लिए उनका चयन किया गया था। सृष्टि के पिता प्रवीन छोटे मोटे व्यापारी हैं जबकि उनकी मां सुधा गोस्वामी गृहणी है।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : कहानी कुछ ”नायक” फिल्म के अनिल कपूर से मिलती जुलती है लेकिन उत्तराखंड के लिए कुछ ख़ास वह भी तब जब राष्ट्रीय बालिका दिवस का मौक़ा हो तो क्यों न बालिकाओं को वह मौक़ा दिया जाए जिसको पाने के लिए वे सपना बुनती हैं।  लेकिन उनके सपनों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक फरमान ने पंख लगाए क्योंकि वे भी दो बेटियों के पिता हैं। उन्होंने राज्य बाल संरक्षण आयोग की पहल पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी दे डाली।
सृष्टि जब रुड़की से देहरादून पहुंची तो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मुख्यमंत्री का क्या रूतबा होता है जैसे ही सृष्टि विधानसभा के द्वार पर पहुंची तो उनका स्वागत वहां बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी और सूबे एक उच्च शिक्षा मंत्री सहित तमाम अधिकारियों ने बुके देकर किया।
सबसे पहले कर बाल विधानसभा में एक दिन का मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया तो वहां उपस्थित विधायकों और अधिकारियों ने सृष्टि को मुख्यमंत्री बनने के बाद शुभकामनाएं दीं। सृष्टि गोस्वामी ने विधानसभा में विभिन्न सरकारी विभागों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद बाल विधानसभा में विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की समीक्षा रिपोर्ट पेश की। इस दौरान मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने नेता प्रतिपक्ष से निवेदन किया कि अगर आपके कोई सवाल है तो वे सरकार के समक्ष रखे ताकि उनपर विचार किया जा सके।
रविवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा भवन के कमरा संख्या 120 में विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियता डोबरा-चांटी पुल, पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होम स्टे योजना, उरेडा के निदेशक सोलर विकास कार्य, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सूर्य धार झील निर्माण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक पोषण अभियान और आंगनबाड़ी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण महानिदेशक अटल आयुष्मान योजना जैसे कार्यक्रम पर पांच-पांच मिनट की प्रस्तुतिकरण दी। इस दौरान उत्तराखंड बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »