Srinagar police is also running public awareness campaign along with duty
रिपोर्ट भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल जनपद पौड़ी जिले के श्रीनगर पुलिस होली पर्व के अवसर पर जहां हर और होली की चकाचौंध साफ दिखाई दे रही है,और हर कोई होली के रंगों में सराबोर होने के लिए तैयार है। तथा होली पर्व को लेकर युवक-युवतियों में उत्साह और उल्लास साफ नजर आ रहा है वही श्रीनगर पुलिस अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाने के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चला रही है।
इस संबंध में आपको बताते चलें कि कोतवाली श्रीनगर के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के दिशानिर्देशों में महिला हेल्पडेस्क श्रीनगर की टीम के द्वारा आज गोला बाजार स्थित चौक पर स्टाल लगाकर महिलाओं में गौरा शक्ति एप और महिला संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया गया है ।इस अभियान में महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला के द्वारा होली के त्यौहार पर बाजार में खरीदारी करने आयी युवतियों को गौरा शक्ति एप और महिला अपराध से निवारण की जागरूकता के संबंध में बताया जा रहा है।
निसंदेह यह एक अच्छी और अनुकरणीय पहल समझी जा सकती है इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया की होली पर्व की सभी को बधाई है और यह जन जागरूकता अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा जिससे हमारी महिलाओं को और युवतियों को महिला संबंधी अपराधों से निवारण के संबंध में जानकारी हो सके। अभियान मे उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला और महिला का0 हेमलता मौजूद रही।