CAPITAL

स्पीकर अग्रवाल ने एनएच के अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून। विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने गुरूवार को हरिद्वार से देहरादून के बीच बनने वाले नेशनल हाई-वे 58 एवं नेशनल हाई-वे 72 के निर्माण कार्य से सम्बन्धित नेशनल हाई-वे अर्थारिटी ऑफ इण्डिया एवं निर्माण एजेन्सी एरा इन्फ्रा प्राईवेट लि0 के अधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ विधान भवन देहरादून में बैठक आहूत की।

बैठक में विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नेशनल हाई-वे अर्थारिटी ऑफ इण्डिया एवं निर्माण एजेन्सी एरा इन्फ्रा प्राईवेट लि0 को एक माह के अन्दर निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। 01 नवम्बर, 2011 से प्रारम्भ हुई इस परियोजना को 30 नवम्बर, 2013 को समान्त होना था, परन्तु वन विभाग की स्वीकृति एवं तकनीकि खामियों के कारण यह परियोजना तय समय पर पूरी नहीं हो सकी। अधिकारियों का मानना है कि 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रारम्भ में इस कार्य की अनुमानित लागत 478 करोड़ रू0 थी, जबकि समय अधिक होने के कारण इस परियोजना की लागत बढक़र 1020 करोड़ हो चुकी है।

बैठक में उपस्थित हुए हरिपुर कलां नई बस्ती एवं छिद्दरवाला के जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया। जिसे विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नेशनल हाई-वे अर्थारिटी ऑफ इण्डिया एवं निर्माण एजेन्सी एरा इन्फ्रा प्राईवेट लि0 के अधिकारियों को शीइा्र समाधान के निर्देश दिये। विभाग के अधिकारियों ने विधान सभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा है कि एक माह के अन्दर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 एवं 72 में शेष कार्य को प्रारम्भ किया जाएगा एवं स्थानीय ग्रामीणों की समस्या का शीइा्र समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर नेशनल हाई-वे अर्थारिटी ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तराखण्ड के पी0सी0 आर्य, परियोजना प्रबन्धक प्रदीप सिंह गुसांई, निर्माण एजेन्सी इरा इन्फ्रा प्राईवेट लि0 के महाप्रबन्धक पी0एन0गावसने, महाप्रबन्धक, देहरादून हाईवे प्रा0लि0 व हरिद्वार हाईवे प्राई0 लि0 के नरेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रधान सत्येन्द्र धमन्दा, रोशन कुडि़याल, हरीश कुमार, जीवन जोशी, दीपचन्द्र कुकरेती, सोहन लाल कुकरेती, हरदीप सैनी, मुकेश आर्य, द्गिम्बर सिंह थापा, घनश्याम सिमी, बलविन्दर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »