उत्तराखंड में अब तक 2446 EVM हो चुकी सील
EVM को लेकर कांग्रेस सियासत गरमाने की तैयारी में
देहरादून : विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित नतीजों के बाद प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर घमासान और ज्यादा तेज होने के आसार हैं। कांग्रेस के कुछ और प्रत्याशी इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
अब तक कोर्ट के आदेश पर सात विधानसभा सीटों की ईवीएम सील हो चुकी है। बता दें कि नैनीताल उच्च न्यायालय ने विकासनगर, प्रतापनगर, राजपुर रोड, रायपुर, मसूरी, बीएचईएल रानीपुर और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीटों की ईवीएम को सील करने और उनकी सुरक्षा और ज्यादा कड़ी करने के आदेश दिए हैं।
इन सभी सीटों पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े प्रत्याशियों की याचिका पर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को ये आदेश दिए। अदालत का निर्णय आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ईवीएम को लेकर आवाज उठानी शुरू कर दी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पीसीसी पहले ही सभी 70 सीटों की ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह कर चुकी है और अब पार्टी इस मसले को कोर्ट और कोर्ट से बाहर जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी की मानें तो कुछ और सीटों पर प्रत्याशी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर सीटों पर चुनावी रुझान असामान्य प्रतीत हो रहे हैं।
कहां कितनी ईवीएम
उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सात विधानसभा क्षेत्रों में इस्तेमाल हुई बैलेट और कंट्रोल यूनिट सील की जा चुकी हैं। ये सभी यूनिट कोषागारों के स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं।
कहां कितनी ईवीएम
विस क्षेत्र – बैलेट यूनिट- कंट्रोल यूनिट
विकासनगर- 139 – 139
प्रतापनगर – 145 – 145
राजपुर रोड – 150 – 150
रायपुर – 388 – 194
मसूरी – 165 – 165
बीएचईएल रानीपुर-180 – 180
हरिद्वार ग्रामीण – 153 – 153
कुल योग – 1320 – 1126
भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष, अजय भट्ट का EVM पर कहना है कि जब से भाजपा का विजय रथ आगे बढ़ा है, कांग्रेस मानसिक संतुलन खो बैठी है। हार से टूटे कार्यकर्ताओं को तसल्ली देने के लिए उसने अब ईवीएम का राग छेड़ दिया है। मैं भी चुनाव हारा हूं, मैंने इसे स्वीकार किया है।