पहाड़ों में बर्फबारी, मैदान में ओलों से उत्तराखंड में शीतलहर
- पर्यटकों ने पहुंचकर लिया हिमपात का मज़ा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार तीसरे दिन भी बिगड़ा हुआ रहा । उत्तराखंड में स्थित चारधाम समेत ऊंची चोटियों में जहां बारिश और बर्फबारी सहित शीतलहर का प्रकोप दौर जारी है, मसूरी और ऋषिकेश में बुधवार सुबह जमकर ओले गिरने से समूचा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में आ गया। वहीं, दूसरे दिन भी जिला प्रशासन ने अधिकांश जनपदों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सोमवार शाम से शुरू हुआ बर्फबारी और बारिश का क्रम बुधवार सुबह भी जारी रहा। गढ़वाल और कुमाऊं की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं।पिछले वर्ष के लंबे इंतजार के बाद इसबार मसूरी और चकराता सहित धनोल्टी में पर्यटकों ने पहुंचकर हिमपात का मज़ा लिया।
बुधवार की सुबह भी चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहा। रुक-रुककर बारिश के साथ ही ऊंची चोटियों में हिमपात हो रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में भी यही स्थिति है। केदारनाथ व ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, गढ़वाल के अन्य जिलों के साथ ही देहरादून में बारिश का दौर जारी है।