देहरादून : चार आईएएस अफसरों के विभागों में गुरुवार को फेरबदल किया गया है । गुरुवार को जारी इस सूची में जहां दो आईएएस अफसरों के कद को बढ़ाया गया है वहीं दो को हल्का किया गया है ।
जिन दो आईएएस अफसरों को और अधिक जिम्मेदारी दी गई है उनमें देहरादून के जिलाधिकारी अमित श्रीवास्तव हैं जिन्हें सीईओ स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है । पहले उनसे यह विभाग वापस ले लिया था लेकिन अब उनके विभाग में इसे जोड़ दिया गया है। वहीं देहरादून नगर निगम के नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय को बाह्य सहायतित परियोजनाएं और भी विभाग दिए गए हैं।
वहीं आईएएस अफसर चंद्रेश यादव से कई विभाग वापस लिए गए हैं जबकि आईएएस अफसर रणवीर सिंह से सीईओ स्मार्ट सिटी का विभाग वापस ले लिया गया है