रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड और श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच 23.52 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। केदारनाथ धाम में एडमिन कार्यालयों, अस्पताल और अन्य कार्यों के लिए रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड और श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच 23.52 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
नई दिल्ली में हुए समझौता ज्ञापन पर रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सीईओ एसएन श्रीनिवास एवं उत्तराखंड सरकार की ओर से अपर स्थानिक आयुक्त इला गिरी ने हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन के अनुसार लगभग 27 हजार वर्गफीट में एडमिन कार्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य के साथ ही मूलभूत सुविधाओं जैसे वाटर सप्लाई नेटवर्क, सीसीटीवी नेटवर्क, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कुंड आदि के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !