DEHRADUN
सीएम धामी को चंपावत में बम्पर जीत की बधाई देने पहुंचा सचिवालय संघ
मुख्यमंत्री की चम्पावत जीत के बाद आज सचिवालय संघ द्वारा दी गयी अधिकारिक बधाई, मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में लम्बित सचिवालय सेवा के प्रमुख मुददों को पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया सकारात्मक आश्वासनः दीपक जोशी
विधान सभा चम्पावत की ऐतिहासिक व धमाकेदार जीत पर आज सचिवालय संघ द्वारा अध्यक्ष श्री दीपक जोशी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से भेंट वार्ता कर अधिकारिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गयी। साथ ही भेंट वार्ता के दौरान आचार संहिता के प्रभावी होने से पूर्व मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के उपरान्त भी सचिवालय सेवा संवर्ग के लम्बित प्रमुख मुददों की तरफ भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया। संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव की ओर से आज मुख्यमंत्र को हस्तगत कराये गये पत्र द्वारा सचिवालय विशेष भत्ते की दर में वृद्वि, पदोन्नति के अत्यधिक ठहराव में समीक्षा अधिकारी/अपर निजी सचिव को 05 वर्ष की सेवा पर ग्रेड वेतन रू0 5400 नॉन फन्कशनल, वर्ष 2004 बैच के समीक्षा अधिकारियों की प्रभारी अनुभाग अधिकारी के रूप में की गयी सेवावधि समय को स्थानापन्न पदोन्नति काल घोषित किये जाने,