EXCLUSIVE

एसडीएम संगीता कनौजिया ।

देवभूमी मीडिया ब्यूरो– 26 अप्रैल 2022 लक्सर रुड़की मार्ग पर  पर सडक हादसा  जिसमे  एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। और चालक गोविंद राम को काफी चोट आई थी।और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

और उस के कुछ समय बाद दिंनाक 8 सितम्बर एसडीएम संगीता कनौजिया भी जिन्दगी की जंग से हार गयी।

 

और अब इस मामले में गोविंद राम को लेकर चोकाने वाले खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद राम का लाइंसेस  की वैलिडिटी डेट खत्म हो चुकी थी।

लाइसेंस को बिना रिन्यू करवाए चालक गोविंद एसडीएम का वाहन संचालन कर रहा था , जो की अपने आप में ही एक अपराध है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »