HEALTH NEWS

कोरोना वायरसः उत्तराखंड में 31 मार्च तक शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड में होने वाला वैलनेस समिट 2020 भी स्थगित

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। कोरोनावायरस (कोविड-19) को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड की सभी शिक्षण संस्थाओं को 31 मार्च, 2020 तक के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। केवल वे शिक्षण संस्थाएं, जिनमें बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, वो परीक्षा अवधि के दौरान खुले रहेंगे। इसके साथ ही कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड में होने वाला वैलनेस समिट 2020 भी स्थगित कर दिया गया है। इसकी अगली तिथि की घोषणा बाद में किए जाने की जानकारी मिली है। 

उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने शिक्षा निदेशक को राज्य में  संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं , जिनमें प्री प्राइमरी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल व इंटरमीडियेट स्तर के विद्यालय शामिल हैं, को 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। केवल आईसीएसई, सीबीएसई और उत्तराखंड स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी। 

आदेश में व्यवस्था दी गई है कि मात्र ऐसी शिक्षण संस्थाएं, जिनमें बोर्ड परीक्षाएं-2020 चल रही हैं, परीक्षा अवधि में खुली रहेंगी। इनमें बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने की छूट मिलेगी।

वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड में होने वाला वैलनेस समिट 2020 भी स्थगित कर दिया गया है। इसकी अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »