राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि उत्तराखंड की बैठक में लिया गया निर्णय
घरों को एवम् आस पास के घरों को पर्यावरण हरित घर की अवधारणा के अनुरूप बनाने को कहा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पर्यावरण के महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रांतीय एवं अखिल भारतीय स्तर पर पर्यावरण गतिविधि नामक एक नई गतिविधि को प्रारंभ की गई है। उत्तराखंड प्रांत की महानगर देहरादून की पर्यावरण गतिविधि की ऑनलाइन बैठक का रविवार को आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक श्री गोपाल आर्या जी द्वारा गतिविधि के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषयक कार्यों पर विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
श्री गोपाल आर्या जी ने कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े हुए सभी बंधुओं से अपने-अपने घरों को एवम् आस पास के घरों को पर्यावरण हरित घर की अवधारणा के अनुरूप बनाने को कहा जिसमें घर के अंदर जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग, घर के जैविक कचरे से खाद बनाना, पक्षियों के घोंसले लगाने, पौधारोपण करने आदि मुख्य कार्यों को बताया गया जिसे व्यापक जन जागरण, जन सहभाग, जन अभियान के साथ किए किया जा रहा है।
पर्यावरण गतिविधि के उत्तराखंड के प्रांत संयोजक डॉ आरबीएस रावत जी ने बताया कि पर्यावरण गतिविधि द्वारा पूरे प्रदेश में विगत अप्रैल माह से ही व्यापक स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । डॉ रावत ने बताया कि आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम एवं 15 जुलाई से 22 जुलाई तक चलने वाले हरेला पर्व हेतु वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से व्यापक पौधारोपण कार्यों में सहयोग लिए जाने एवं पौध उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है जिसमें वन विभाग से सहमति प्राप्त हुई है। साथ ही साथ उद्यान विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग से भी अनुरोध किया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक श्री विजय जी ने बताया कि पूरे महानगर में पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों हेतु व्यापक स्तर पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। पर्यावरण गतिविधि के विभाग संयोजक श्री कैलाश मेलाना जी ने जल संरक्षण एवं रसोई की बगिया हेतु किए जा रहे विभिन्न प्रयोगों को बताया।
कार्यक्रम का समन्वयन करते हुए पर्यावरण गतिविधि के महानगर संयोजक डॉ भवतोष शर्मा ने बताया कि महानगर के सभी 17 नगरों में नगर संयोज कोंं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों को प्रारंभ कर दिया गया है एवं पर्यावरण प्रहरियों के द्वारा अपने-अपने घरों में एवं आसपास व्यापक रूप से औषधीय पौधों का पौधा रोपण कर 1900 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है।
कार्यक्रम में महानगर के नगर संयोजकोंं के साथ-साथ जिला टोली के सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यों को भी बताया गया।