Uttarakhand

गज़ब कारनामा : थ्री-व्हीलर से 150 क्विंटल चावल रुद्रपुर से पहुंचा दिया ऋषिकेश !

  • एसआईटी की 19 पेजों की रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

देहरादून : उत्तराखंड में तैनात खाद्य निगम के अधिकारियीं और कर्मचारियों ने लालू यादव के फार्मूले पर काम करते हुए एक थ्री व्हीलर से 150 कुंतल चावल रुद्रपुर से ऋषिकेश 225 किलोमीटर का सफ़र तय कर भेजने का रिकॉर्ड बनाया है। यह खुलासा एसआईटी की 19 पेजों की रिपोर्ट में हुआ है , फिलहाल सरकार इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है कि खाद्य विभाग ने और क्या रिकॉर्ड बनाया है।

उत्तराखंड सरकार के मातहत आधिकारी रिपोर्ट मिलने के बाद अब 600 करोड़ रुपये के अनाज घोटाले में उन तरीकों का अध्ययन करने पर जुटे हुए हैं जिनके जरिये सरकारी खजाने को चपत लगाई गई। इतना ही नहीं रिपोर्ट में सरकारी गोदाम तक चावल लाने के लिए ट्रांसपोर्ट भाड़े में किया गया गोलमाल भी पकड़ा गया है । सूत्रों के अनुसार खाद्य निगम के अधिकारियों ने कागजों में रुद्रपुर से ऋषिकेश तक 150 क्विंटल जिस वाहन से भेजा हुआ बताया है जांच के बाद वह थ्री-व्हीलर का निकला है।

सबसे आश्चर्य जनक बात तो यह है कि आखिर एक थ्री-व्हीलर में 150 क्विंटल चावल रुद्रपुर से 225 किमी दूर ऋषिकेश कैसे जा सकता है इसी गुत्थी को अधिकारी सुलझाने पर जुटे हुए हैं इतना ही नहीं रिपोर्ट में जिन वाहनों की ढुलानस्थल पर मौजूदगी दिखायी गयी है वे वहां उस समय मौजूद ही नहीं थे जबकि ऐसे वाहनों से भी चावल का परिवहन दिखाया गया है।

मामले में प्रमुख सचिव-खाद्य आनंद वर्द्धन का कहना है कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। इसके निष्कर्ष के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी दोषी को चाहे वह किसी भी स्तर का अधिकारी या फिर कर्मचारी होउसे बख्शा नहीं जायेगा। जांच रिपोर्ट के बाद अब चावल घोटाले में खाद्य विभाग के कई और अफसर और कर्मचारी भी जांच की जद में हैं। सरकार इस मामले की बारीकी से जांच कराने जा रही है।

वहीँ अब जांच के बाद चावल घोटाले में खाद्य विभाग के नौ अधिकारियों सहित कई कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है। सूत्रों के अनुसार राज्य भंडारण निगम के तीन प्रबंधकों के खिलाफ भी चार्जशीट जारी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार काशीपुर, रुद्रपुर और किच्छा खरीद केंद्रों के वरिष्ठ विपणन अधिकारी, प्रभारी विपणन अधिकारी और विपणन निरीक्षकों समेत नौ अफसरों पर गाज गिर सकती है। राज्य भंडारण निगम के तीन गोदामों के स्टॉक रजिस्टर में भी गड़बड़ी की आशंका है। वहीँ इधर, आरएफसी कुमाऊं धानिक ने बताया कि उन्हें प्रमुख सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार खत्म करने संबंधी पत्र मिल गया है। उन्हें पिछले साल जनवरी में हरीश रावत सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिया गया था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »