ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे जगह जगह अवरुद्ध,1500 तीर्थयात्री फंसे दोनों तरफ

चमोली : जनपद चमोली में बीती रात हुई भारी बारिश की वजह से बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पागल नाला, बालाकोटी व छीनका में अवरुद्ध हो गया है। मार्ग अवरुद्ध होने से हाईवे पर दोनों तरफ आने जाने वाले यात्रा वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
देहरादून: 31 जुलाई तक भरें रिटर्न, नहीं तो देना होगा जुर्माना
अवरुद्ध मार्ग पर लगभग 1500 तीर्थयात्री व स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन की तरफ से अवरूद्ध हाईवे को खोलने के लिए कई जेसीबी मशीनें लगाई गई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि आज चमोली जनपद में मौसम सामान्य बना हुआ है और धूप भी खिली हुई है व NH ने मार्ग खोलेने का काम शुरू कर दिया है जिसके चलते हाईवे को जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।