- -प्रभावित महिला ने दूसरे के घर में लिया सहारा
रुद्रप्रयाग । सितम्बर माह के अंतिम दिनों में हो रही मूसलाधार बारिश कई परिवारों के लिये आफत बन रही है। विगत तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण कई आवासीय भवन ध्वस्त होने से लोग बेघर हो गये हैं। पपड़ासू भरदार में भी बारिश के कारण एक गरीब विधवा महिला का आवासीय भवन पूर्ण रूप से ध्वस्त हुआ है। जिस कारण प्रभावित परिवार ने दूसरे के घर में सहारा ले रखा है।
प्रभावित महिला ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आवास दिलाने की मांग की है। दरअसल, विगत दिनों हुई लगातार बारिश के कारण भरदार क्षेत्र के पपड़ासू गांव में धर्मी देवी पत्नी स्व भीमदत्त जुगरान का आवासीय भवन ध्वस्त हो गया है। किसी तरह से महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को सौंपे ज्ञापन में श्रीमती धर्मी देवी ने कहा कि वह गरीब विधवा महिला हैं और आवासीय भवन ध्वस्त होने के बाद दिक्कतें और अधिक बढ़ गई हैं।
राजस्व उप निरीक्षक ने भी मौके का मुआयना कर दिया है। वहीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी, ग्राम प्रधान शशी देवी एवं भरदार जन विकास मंच के अध्यक्ष एलपी डिमरी ने कहा कि बारिश के कारण प्रभावित महिला धर्मी देवी का आवासीय भवन पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है। जिसके बाद महिला ने गांव के ही शिव प्रसाद भटट के घर में आसरा ले रखा है। उन्होंने जिलाधिकारी से प्रभावित महिला को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है।