CAPITAL
रेड जनपद हरिद्वार में देहरादून की तुलना में केवल हो रही है 33% सैंपलिंग

उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में देहरादून की तुलना में हो रही है 45-50% सैंपलिंग
प्रदेश के लिए ज़रूरी है देहरादून मॉडल !
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
अनूप नौटियाल ने बताया कि देहरादून माॅडल पर हम आने वाले दिनों में चर्चा करेंगे। फिलहाल इस वक़्त का निवेदन की सैंपलिंग को लेकर देहरादून माॅडल के साथ अन्य मैदानी जिलों की बैचमार्किंग करें, सैंपलिंग की दर बढ़ाएं और पर्वतीय जिलों पर अधिक ध्यान दें तो हालात पर काबू रखा जा सकता है।