- पूर्व विधायक ओमगोपाल की भाजपा वापसी
- कांग्रेस के 40 कार्यकर्ताओं ने की घर वापसी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में चुनावी बिसात के बिछने के साथ ही भाजपा साहिर कांग्रेस बीते विधान सभा चुनावों में पार्टी से इतर निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में चुनाव लड़ने वाले बागियों को अपनी -अपनी पार्टियों में शामिल करके अपनी फौज में इजाफ़ा क्र रही हैं। दोनों ही राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव से पहले नारज होकर पार्टी छोड़ने वालों के लिए आजकल रेड कार्पेट बिछाये हुए हैं।
कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के दौरान बागी हुए करीब 40 कार्यकर्ताओं ने पार्टी में वापसी की। तो वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि एक भाजपा विधायक के निजी सचिव ने भी पार्टी की सदस्यता ले ली है। वहीं भाजपा भाजपा से छिटके नेताओं की घर वापसी के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत बुधवार को नरेंद्रनगर से पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत की समर्थकों सहित पार्टी में घर वापसी हुई। रावत भी उन नेताओं में शामिल थे, जो पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतरे थे।
पढ़िए ….नरेश बंसल इन और अजय भट्ट आउट !
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर रायपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले तेजेंद्र रावत समेत करीब 40 कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति आस्था दिखाने वाले कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
वहीं इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का पार्टी हमेशा स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में कई अन्य कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रभुलाल बहुगुणा, प्रमोद कुमार सिंह, विकास नेगी, महेश जोशी, सोनू हसन, दीप बोरा, दीवान सिंह तोमर, चमन सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए ….भाजपा का 19 साल बाद एक और अव्यवहारिक निर्णय !
इधर भाजपा ने भी लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर विजय पताका फहराने की कोशिशों के बीच पार्टी से दूर हो चुके पूर्व भाजपा नेताओं की घर वापसी के लिए रेड कार्पेट बिछा दिया है। इससे पहले 23 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन व आशा नौटियाल के साथ ही पूर्व दायित्वधारी संदीप गुप्ता की घर वापसी से हुई थी। ये सभी लोग बीते विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होने के बाद पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ चुके थे। वहीं बीते दिन प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।