5 मिनट लेट पहुंचना जिपं अध्यक्ष को पड़ गया भारी, नहीं ले पाई शपथ
- साजिश के तहत अध्यक्ष पद की शपथ लेने से रोका: रमोवती
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
चमोली : मात्र 5 मिनट लेट पहुंचने पर चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ लेने से वंचित रह गई रामावती देवी चमोली जिलापंचायत अध्यक्ष शनिवार को जब जिला पंचायत कार्यालय मे शपथ लेने पहुंची तो उनको एक बार मायूसी का सामना करना पड़ा।
दरअसल रास्ते में लगे वाहनों के जाम में फंसने के चलते रमोवती देवी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे पहुचने मे 5 मिनट की देरी हो गयी जिसके कारण डीएम जिला पंचायत हाल से निकल गयी जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव हुए एक महीने हो चुके हैं, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ ना दिलवा पाने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष अपना कार्यभार ग्रहण नहीं कर पा रही हैं।
इस सीट पर पहले जिला पंचायत अध्यक्ष वर्तमान में थराली विधायक मुन्नी देवी रही थी, लेकिन विधायक बनने के बाद उनको यह पद छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद उपचुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था और कांग्रेस उम्मीदवार रमोवती देवी इस सीट पर विजय हुई थी।
नवनिर्वाचित रमोवती देवी ने कहा की पहले भी उनको साजिश के तहत अध्यक्ष पद की शपथ लेने से रोका गया और आज जब वो शपथ लेने आयी है तो समय का बहाना बनाया गया। इस तरह का व्यवहार समझ से परे है।