NATIONAL
सुप्रीम कोर्ट नहीं अब जनता करेगी राम मंदिर का फैसला : योगी
- 15 दिसंबर तक यूपी में गंगा गंदे नालों से हो जाएगी मुक्त
- हर शिक्षक की हर छह महीने में होनी चाहिए स्क्रीनिंग
- बच्चों को किताब के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार । उत्तराखंड के पहले ज्ञानकुंभ में पतंजलि पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमसे राम का प्रमाण मांगा जाता है। हमने प्रमाण दे दिए फिर भी फैसला लेने में संकोच हो रहा है। इसका मतलब है कि जनता ही इसका फैसला करेगी। 6 नवम्बर को अयोध्या में दीपोत्सव होगा। इस बार साउथ कोरिया के दल भी आएगा। हर भारतवासी एक दिया राम के नाम का जरूर जलाए। जिससे राम का काम आसान हो जाए।
वहीं उन्होंने कहा 15 दिसंबर तक यूपी में गंगा गंदे नालों से मुक्त हो जाएगी। इसे लेकर तेजी से काम चल रहा है। कहा कि अगर विश्व में कोई देश परम तत्व की खोज कर सकता है तो वो सिर्फ भारत कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गति के जिस सिद्धांत को भास्कराचार्य ने सालों पहले बता दिया था, उसे चुराकर न्यूटन का सिद्धांत बना दिया गया और हम यही पढ़ते रहे। शिक्षा में सुधार से पहले हमें देश के गौरव को समझना होगा। हर शिक्षक की हर छह महीने में स्क्रीनिंग होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुरुकुल की परंपरमा को हम क्यों भूल गए है। इसे आगे बढ़ाना चाहिए। अच्छी शिक्षा के लिए जरूरी है कि बच्चों को किताब के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए। उत्तराखंड की सरकार ने ज्ञान कुंभ आयोजित किया है ये सार्थक पहल है, इसके लिये सरकार और पतंजलि को बहुत बधाई। 2019 में यूपी के इलाहाबाद में कुंभ होने जा रहा है। कुंभ धर्म और संस्कृति से जुड़े लोगों को जोड़ने का बड़ा आयोजन है। गौ माता की जय बोलने से गौ सुरक्षित नहीं हो सकती। इसलिए बूचड़खाने बंद करवाए जाएं। हम सबको मिलकर अपराध की कमर तोड़नी है, प्रदेश में किसी तरह का अपराध न हो ये मेरा उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि गुरुकुल की परंपरा मुझे कुछ ही जगह दिखाई देती है लेकिन बाबा रामदेव ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाया है। उत्तराखंड की सरकार ने ज्ञान कुंभ आयोजित किया है ये सार्थक पहल है, इसके लिये सरकार और पतंजलि को बहुत बधाई। 2019 में यूपी के इलाहाबाद में कुंभ होने जा रहा है। कुंभ धर्म और संस्कृति से जुड़े लोगों को जोड़ने का बड़ा आयोजन है। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा सुप्रीम कोर्ट से फैसला जब आयेगा तब आ जाएगा, उससे पहले यूपी के सभी सांसद एकजुट होकर निजी बिल लेकर आये ताकि अयोध्या में राम मंदिर बने। संसद में इसका विरोध हो सकता है, विपक्ष हो सकता है। लेकिन राम का कोई विपक्ष नहीं है।
आचार्य बालकृष्ण ने अपने संबोधन में कहा कि एक ही मंच पर आज दो योगी हैं। यह हमारा सौभाग्य है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि योग, वेद और संस्कृत उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में अनिवार्य होगी। इसके साथ ही गढ़वाली और कुमाउनी भाषा के लिए सेंटर भी खोले जाएंगे। साथ ही माध्यमिक शिक्षकों की तरह, हायर एजुकेशन के शिक्षक भी सम्मानित होंगे। यूजीसी के चैयरमैन प्रो डीपी सिंह ने कहा कि वह शोध को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। सभी विवि को अपने स्तर से शोध के विषय चुनकर शोध कराना होगा। इस दौरान उन्होंने हिमालयन परिक्षेत्र के सभी 140 विवि को मिलाकर शोध की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया।
एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील ने कहा कि हमे रिसर्च के क्षेत्र में काम करना होगा। कब तक हम पुरानी रिसर्च जनरल को देखते रहेंगे। हमारे आईआईटी जैसे संस्थानों को विश्व स्तर के रिसर्च जनरल निकलने चाहिए। कहा कि सीबीसीएस सिस्टम को जल्दबाजी में लागू किया गया है। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने की आवश्यकता है। इसके लिए संगठन स्तर पर आंदोलन चलाया जा रहा है। इग्नू के कुलपति डॉ नागेश्वर राव ने कहा कि हमें अपनी उच्च शिक्षा नीति में कई बदलाव करने की जरूरत है। ट्रिपल आईटी धारवाड़ के निदेशक प्रो कवि महेश ने कहा कि हमें तकनीकी पाठ्यक्रम के साथ ही शास्त्र के शार्ट टर्म कोर्स संचालित करने की जरूरत है।