देहरादून : भारत निर्वाचन आयोग ने ऋषिकेश नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा सहित रायपुर विस क्षेत्र के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी रजनी रावत सहित 58 लोगों को अयोग्य घोषित कर दिया है।
इसके बाद अब ये लोग तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 10 क के तहत इन 58 लोगों अयोग्य घोषित किया है।अयोग्य होने वालों में दीप शर्मा, रजनी रावत, अजय सूद, लक्ष्मी अग्रवाल, गुलजार अहमद, पंकज क्षेत्री, नुपुर गुप्ता, हेमा वोहरा, भार्गव चौहान, राहुल चौहान आदि शामिल हैं । इन विधानसभाओं से इतने लोगों के कटे नाम जिसमें विकासनगर-5, सहसपुर – 9, धर्मपुर-7, रायपुर-14, राजपुर-4, कैंट-5, मसूरी-3, डोईवाला-5 व ऋषिकेश-6
2012 के चुनाव के दौरान नियमानुसार खर्च का ब्यौरा नहीं दिए जाने पर इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।