देवभूमि मीडिया ब्यूरो । हिमाचल के धर्मशाला में बादल फटने की घटना से लोग डरे हुए हैं, मानसून की भारी बारिश के बीच पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फट गया जिससे अचानक बाढ़ (Dharamshala Flood) आ गई. थोड़ी ही देर में एक छोटे से नाले ने उफनाती नदी का रूप धारण करने का काम किया जिससे लोग डर गये. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को हुई भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की वोह घाटी में बारिश से आई बाढ़ के कारण लगभग छह घर पानी में बह गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। मैं प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं