UTTARAKHAND

नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ क्वारेन्टीन लोगों ने की बदसलूकी

राष्ट्रपति की वीडियो कांफ्रेंसिंग राज्यपाल ने लिया भाग

राज्यपाल ने धर्म गुरूओं से की अपील : लोगों को जागरूक करें तथा धार्मिक आयोजनों, पूजा-पाठ, नमाज आदि को अपने-अपने घरों में ही करने के लिए प्रेरित करें

सभी कुलपतियों के साथ भी होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग

सैम्पल देने से इंकार करने के बाद बुलानी पड़ी पुलिस फ़ोर्स

 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नैनीताल : तबलीगी जमात में गए लोगों के वापसी के बाद किए गए कोरेन्टीन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की लगातार शिकायतें आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमायूं मंडल विकास निगम के टूरिस्ट रेस्ट हाउस मल्लीताल को क्वारेन्टीन वार्ड में तब्दील किया गया है जहां करीब 37 लोगों को क्वारेन्टीन कर रखा गया है। ये वो लोग हैं जो तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आए थे। शुक्रवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इनमें से कुछ लोगों का सैम्पल लेने पहुची तो इन्होंने सैम्पल देने से इंकार कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जमकर बदसलूकी की।

इस दौरान कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जुटे बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के एस धामी और वरिष्ठ फिजिशन डॉ एमएस दुग्ताल के साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीओ सिटी विजय थापा को फ़ोन कर इसकी सूचना दी तो फौरन कोतवाली से पुलिस फोर्स पहुची। इसके बाद पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीआरसी मल्लीताल से स्वास्थ विभाग ने करीब 10 लोगों के सैंपल लेकर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए हैं। यहाँ इनके अलावा अलावा 10 और लोगों को भी यहां क्वारेन्टीन किया गया है।

तीन दिन पहले करीब 40 लोगों को किया गया था क्वारेन्टीन

गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात में जुड़े लोगों के नैनीताल में होने से हड़कंप मच गया था। पुलिस, इंटेलिजेंस और एलआईयू ने उत्तराखंड के अब तक तकरीबन 40 से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर उनका मेडिकल चेकअप कराना शुरू कर दिया है। सभी संदिग्धों को कोरेनटाइन में रख दिया है इनमें से कई लोग नैनीताल के व्यापारी भी हैं। बताया जा रहा है कि 20 मार्च को कुछ लोग दिल्ली से नैनीताल आए थे जो स्थानीय लोगों के संपर्क में रहे।इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस और एलआईयू पूरे नैनीताल शहर में कर रही है निरीक्षण

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के संदिग्धों का नैनीताल में होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और एलआईयू की टीमें तल्लीताल मल्लीताल, रुकुट कंपाउंड, सूखाताल, मेट्रोपोल,माल रोड सहित अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण किया गया।गुरुवार को 3 लोगों को क्वारेन्टीन से डिस्चार्ज कर दिया गया।बाकी 37 लोगों को अभी भी क्वारेन्टीन में रखा गया है।इन सभी को सुबह 7 बजे चाय,10 बजे नाश्ता,2 बजे लंच और रात तो 9 बजे डिनर कराया जा रहा है।टीआरसी कुमाऊँ मंडल विकास निगम का बेहतरीन गेस्ट हाउस है। प्रशासन की तरफ से तब्लीकि जमात के संपर्क में आये लोगों की काफी बेहतर देखभाल किया जा रहा है लेकिन जिस तरह से इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बलसलूकी की वो काफी अफसोस जनक है।पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि अगर आगे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आगे भी बदसलूकी की गई तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से संबंधित वीडियो कांफ्रेंसिंग में सम्मिलित हुई। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया कि उत्तराखण्ड में लॉक डाउन का पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है। राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के सभी धर्म गुरूओं और संतो से अपील भी की है कि वे लोगों को जागरूक करें तथा धार्मिक आयोजनों, पूजा-पाठ, नमाज आदि को अपने-अपने घरों में ही करने के लिए प्रेरित करें। राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिये गये हैं कि वे लॉक डाउन की परिस्थितियों में ऑन लाइन कोर्स मैटीरियल को प्रोत्साहित करें। विश्वविद्यालयों को वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक तकनीकि एवं विशेषज्ञ सहायता विकसित करने को भी कहा गया है। इस संबंध में राज्यपाल श्रीमती मौर्य शीघ्र ही सभी कुलपतियों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग भी करने वाली है। राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश में किसानों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। किसानों की फसल खरीदने के लिए ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार सहित सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुके हैं।

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में रेडक्रास को कोरोना वायरस से जुड़ी परिस्थितियों हेतु सक्रिय होने के निर्देश दिये हैं। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने राज्य रेडक्रास ईकाई से अभी तक के कार्यों का विवरण तथा आगे की कार्ययोजना भी तलब की है।

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि प्रदेश में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों के विरूद्ध कोई भी दुर्व्यवहार स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में सभी डी.एम और एस.एस.पी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। पर्वतीय जनपदों में आवश्यक वस्तुओं, राशन, दवाईयों आदि की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। नगर निकायों द्वारा स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। राज्यपाल अगले सप्ताह सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा ग्राउण्ड स्थिति की समीक्षा भी करेंगी।

राज्यपाल ने बताया कि पिथौरागढ़ में 957 नेपाली नागरिकों हेतु 5 कैम्पों के माध्यम से खाने-रहने की व्यवस्था की गई है। आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों को रोका न जाये इसके निर्देश दिये गये हैं।

राज्य में अभी तक 10 पॉजिटिव कोविड-19 के मामले आये हैं जिसमें से दो व्यक्ति पूर्णतः ठीक भी हो चुके हैं। बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन किया गया है। राज्य में 2 अप्रैल की स्थिति के अनुसार 8452 लोगों को घरों में तथा संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। तबलीगी जमात के 245 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। राजकीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेजों में 3,746 पीपीई किट तथा 13864 695 मास्क उपलब्ध है। आई.सी.यू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डरों आदि की मौजूदा स्थिति एवं भविष्य की आवश्यकताओं का आकलन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैय्या नायडू सहित सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपाल एवं प्रशासक उपस्थित थे।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »