UTTARAKHAND
नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ क्वारेन्टीन लोगों ने की बदसलूकी
राष्ट्रपति की वीडियो कांफ्रेंसिंग राज्यपाल ने लिया भाग
राज्यपाल ने धर्म गुरूओं से की अपील : लोगों को जागरूक करें तथा धार्मिक आयोजनों, पूजा-पाठ, नमाज आदि को अपने-अपने घरों में ही करने के लिए प्रेरित करें
सभी कुलपतियों के साथ भी होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग
सैम्पल देने से इंकार करने के बाद बुलानी पड़ी पुलिस फ़ोर्स
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल : तबलीगी जमात में गए लोगों के वापसी के बाद किए गए कोरेन्टीन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की लगातार शिकायतें आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमायूं मंडल विकास निगम के टूरिस्ट रेस्ट हाउस मल्लीताल को क्वारेन्टीन वार्ड में तब्दील किया गया है जहां करीब 37 लोगों को क्वारेन्टीन कर रखा गया है। ये वो लोग हैं जो तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आए थे। शुक्रवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इनमें से कुछ लोगों का सैम्पल लेने पहुची तो इन्होंने सैम्पल देने से इंकार कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जमकर बदसलूकी की।
इस दौरान कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जुटे बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के एस धामी और वरिष्ठ फिजिशन डॉ एमएस दुग्ताल के साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीओ सिटी विजय थापा को फ़ोन कर इसकी सूचना दी तो फौरन कोतवाली से पुलिस फोर्स पहुची। इसके बाद पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीआरसी मल्लीताल से स्वास्थ विभाग ने करीब 10 लोगों के सैंपल लेकर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए हैं। यहाँ इनके अलावा अलावा 10 और लोगों को भी यहां क्वारेन्टीन किया गया है।
तीन दिन पहले करीब 40 लोगों को किया गया था क्वारेन्टीन
गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात में जुड़े लोगों के नैनीताल में होने से हड़कंप मच गया था। पुलिस, इंटेलिजेंस और एलआईयू ने उत्तराखंड के अब तक तकरीबन 40 से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर उनका मेडिकल चेकअप कराना शुरू कर दिया है। सभी संदिग्धों को कोरेनटाइन में रख दिया है इनमें से कई लोग नैनीताल के व्यापारी भी हैं। बताया जा रहा है कि 20 मार्च को कुछ लोग दिल्ली से नैनीताल आए थे जो स्थानीय लोगों के संपर्क में रहे।इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस और एलआईयू पूरे नैनीताल शहर में कर रही है निरीक्षण
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के संदिग्धों का नैनीताल में होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और एलआईयू की टीमें तल्लीताल मल्लीताल, रुकुट कंपाउंड, सूखाताल, मेट्रोपोल,माल रोड सहित अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण किया गया।गुरुवार को 3 लोगों को क्वारेन्टीन से डिस्चार्ज कर दिया गया।बाकी 37 लोगों को अभी भी क्वारेन्टीन में रखा गया है।इन सभी को सुबह 7 बजे चाय,10 बजे नाश्ता,2 बजे लंच और रात तो 9 बजे डिनर कराया जा रहा है।टीआरसी कुमाऊँ मंडल विकास निगम का बेहतरीन गेस्ट हाउस है। प्रशासन की तरफ से तब्लीकि जमात के संपर्क में आये लोगों की काफी बेहतर देखभाल किया जा रहा है लेकिन जिस तरह से इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बलसलूकी की वो काफी अफसोस जनक है।पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि अगर आगे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आगे भी बदसलूकी की गई तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।