DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

प्रत्येक भारतवासी को प्रेरित करने वाली रहती है प्रधानमंत्री की मन की बात: त्रिवेंद्र

देहरादून @ शगुफ्ता परवीन :  पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज शिव शक्ति पंचायती मंदिर, नथुवावाला देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात के 100 वें संस्करण को पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठकर सुना।

प्रदेशभर में सुना गया प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम का 100 वां संस्करण

पूर्व सीएम ने कहा की मन की बात के पहले संस्करण से 100 वें संस्करण तक का सफर हमेशा से ही प्रेरित करना वाला रहा है। उन्होंने कहा कि एक अभिवाहक के रूप में प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन देशवासियों के लिए संजीवनी का काम करता है। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री बातों को अपने जीवन में आत्मसात करते हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि खुशी कि बात है कि इस ऐतिहासिक पल के हम साक्षी बने। उन्होंने इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं भी दीं।

1 May से पूरे देशभर में बदल जाएगा मोबाइल सिस्टम, TRAI के नये आदेश हुए लागू

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक स्वर्ण सिंह चौहान,पूर्व राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत, भाजपा बालावाला मंडल अध्यक्ष प्रशांत खारोला, पार्षद स्वाति डोभाल, सरिता रावत, अशोकराज पंवार दिनेश सजवाण के अलावा कार्यकर्ता बंधु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »