- जल्द ही जारी होंगे भाजपा की प्रत्याशियों के नाम
- नैनीताल और गढ़वाल पर अभी भी फंसा हुआ है पेंच !
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए अब मात्र 20 दिन बचे हैं भाजपा अभी तक पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों अंतिम मुहर नहीं लगा पायी है हालांकि लोकसभा चुनाव में किस प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाय को लेकर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बीते दिन तीसरी बार बैठक हुई। बताया जा रहा है कि शुरुआती भाजपा ने पहले सहित कुछ और चरणों के चुनाव के लिए अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप तो दे दिया गया है बस अब घोषणा होनी बाकी है। उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में भी दो सीटों नैनीताल और गढ़वाल पर पेंच अभी फंसा हुआ बताया गया है । पार्टी ने 11 अप्रैल से सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अब तक उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की है उम्मीद की जा रही है गुरुवार को होली के बाद ही अब सूची जारी हो पाएगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह और गिरिराज सिंह को क्रमश: पटना साहिब, आरा और बेगूसराय सीटों से उतार सकती है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय मंत्रियों वी के सिंह और सत्यपाल सिंह को उनकी सीटों पर फिर से उतार सकती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और पार्टी यह भी विचार-विमर्श कर रही है कि क्या उन्हें एक और सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही इन नामों की घोषणा हो सकती है। पार्टी की पहली सूची में पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बीते मंगलवार (19 मार्च) को भी बैठक हुई थी। आज (20 मार्च) भाजपा सीईसी की यह तीसरी बैठक थी। इन बैठकों में भाजपा ने सात पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं। पार्टी इससे पहले आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय चुनाव समिति में बिहार, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के बारे में व्यापक चर्चा हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अधिकतर केंद्रीय मंत्रियों को उनकी वर्तमान सीट से उम्मीदवार बनाये जाने का सुझाव दिया है। एक जानकारी के अनुसार पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने 10 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस तरह का फैसला लिया गया। सूत्रों ने बताया कि गुजरात भाजपा ने भी सभी 26 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए गये हैं जिन पर जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति विचार करेगी।