Uttarakhand

हाईकोर्ट का आदेश पर उत्तराखंड में चार महीने के लिए लगी खनन पर रोक

नैनीताल : उत्तराखंड में अगले चार महीनों  तक खनन पूरी तरह से बंद रहेगा। नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदेश में खनन पर चार माह तक पूर्णतया रोक लगा दी है। न्यायालय ने रिपोर्ट के आने तक नदियों के मुहानों, जंगल क्षेत्र, प्रवाह और धाराओं से किसी भी प्रकार के खनन पर रोक लगा दी है।

मंगलवार को न्यायालय ने डीजी, फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट देहरादून, निदेशक वाडिया इंस्टिट्यूट देहरादून और महानिदेशक जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया देहरादून समेत कुल तीन सदस्यीय समिति बनाकर खनन जारी रखने या राज्य में इसे रोकने को लेकर जांच रिपोर्ट चार माह में न्यायालय में पेश करने को कहा है।

हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की नदियों में चल रहे खनन पर तत्काल प्रभाव से पूरी रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की खंडठपी की ओर से जारी आदेश में यह रोक चार माह तक लागू रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रदेश की खनन नीति तय करने के लिए हाईकोर्ट ने हाईपॉवर कमेटी भी गठित कर दी है। यह कमेटी चार माह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद खनन को लेकर अगला आदेश जारी किया जाएगा।

बागेश्वर के गरवा सिरमौली भारखंडे में अवैध खनन के खिलाफ नवीन चंद्र पंत और मनोज पंत ने जनहित याचिका दाखिल की थी। इसमें खनन पट्टे की आड़ में अवैध खनन और वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी दी गई। इससे गांव की पेयजल योजनाओं और पैदल रास्तों को नुकसान के साथ ही बाढ़ के खतरे की आशंका भी जताई गई थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गत 17 फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था। अदालत ने मंगलवार को इस गांव समेत पूरे प्रदेश में खनन पर रोक लगा दी है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »