देहरादून। पांच मई को देहरादून प्रवास पर आ रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अगले दिन बद्रीनाथ धाम का दौरा कर भगवान बद्री विशाल के दर्शन भी करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति का राजपुर रोड स्थित आशियाना में जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है।
दौरे को लेकर राष्ट्रपति भवन ने अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रणव मुखर्जी पांच मई को देहरादून पहुंचेंगे। यहां उन्हें दोपहर में एफआरआई स्थित इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के दीक्षांत समारोह में शामिल होना है।
पहले राष्ट्रपति को इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए राजपुर रोड स्थित आशियाना में जाना था लेकिन अब आशियाना जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब राष्ट्रपति पांच की रात राजभवन में ही ठहरेंगे। अगली सुबह उन्हें बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए जाना है। इसके लिए वो जेटीसी हैलीपेड से विशेष हैलीकॉप्टर से बद्रीनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। जबकि दोपहर तक वो वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।