Uttarakhand

छह मई को बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे राष्ट्रपति

देहरादून। पांच मई को देहरादून प्रवास पर आ रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अगले दिन बद्रीनाथ धाम का दौरा कर भगवान बद्री विशाल के दर्शन भी करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति का राजपुर रोड स्थित आशियाना में जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है।

दौरे को लेकर राष्ट्रपति भवन ने अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रणव मुखर्जी पांच मई को देहरादून पहुंचेंगे। यहां उन्हें दोपहर में एफआरआई स्थित इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के दीक्षांत समारोह में शामिल होना है।

पहले राष्ट्रपति को इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए राजपुर रोड स्थित आशियाना में जाना था लेकिन अब आशियाना जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब राष्ट्रपति पांच की रात राजभवन में ही ठहरेंगे। अगली सुबह उन्हें बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए जाना है। इसके लिए वो जेटीसी हैलीपेड से विशेष हैलीकॉप्टर से बद्रीनाथ के लिए उड़ान भरेंगे। जबकि दोपहर तक वो वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »