जुमलों के आधार पर यात्रा संचालित करना चाह रही सरकार

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सरकार पर आरोप लगाये हैं। विधायक ने कहा कि समय कम रह गया है और सरकार की अभी तक व्यवस्थाएं कुछ भी नहीं है। सरकार महज जुमलों के आधार पर यात्रा को संचालित करना चाह रही है।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने केदारनाथ यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यात्रा में महज एक सप्ताह का समय शेष रह गया है और शासन-प्रशासन से लेकर सरकार का कोई ध्यान केदारनाथ यात्रा पर नहीं है। अधिकारी यात्रा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। पिछले वर्ष यात्रा से पूर्व जहां प्रदेश के मुखिया स्वयं यात्रा को लेकर चिंतित दिखाई देते थे, वहीं इस बार भाजपा की सरकार आने पर अधिकारी भी बेलगाम हो चुके हैं और मुख्यमंत्री का कोई अता-पता ही नहीं है। सरकार के मंत्री दौरे तो कर रहे हैं, मगर हवाई दौरे करने से हासिल कुछ भी नहीं हो रहा है। केदारनाथ की यात्रा हर कोई हवाई नहीं की सकता है, इसलिए पर्यटन मंत्री को भी समझना चाहिए कि वे हेलीकाप्टर के वजाय वाहन के जरिये यात्रा की स्थिति देखें।
उन्होंने जिले के डीएम व एसपी को स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्होंने स्वयं केदार यात्रा को लेकर यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण किया है और यात्रा को लेकर पैदल मार्ग पर व्यवस्थाएं कुछ भी नजर नहीं आयी हैं। केदारनाथ यात्रा सरकार की नहीं है, बल्कि यह यात्रा जनता की है और सरकार को चाहिए कि यात्रा व्यवस्थाएं बनाने में जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाय। अभी तक धाम में रहने की व्यवस्थाएं नहीं हो पायी है और पानी की आपूर्ति भी बहाल नहीं की गयी है।
उन्होंने कहा मार्ग पर ग्लेशियर भरे पड़े हैं। मार्ग पैदल आवाजाही के लिए भी सुरक्षित नहीं है। बीते दिनों पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के केदारनाथ हवाई दौरे पर भी विधायक ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर अब तो ऐयर पॉवर भी आ चुके हैं और भाजपा जुमलों की सरकार है और इन्हीं जुमलों से ये केदारनाथ यात्रा को भी संचालित करना चाह रहे हैं। इससे पूर्व कपाट खुलने से पहले तो सरकारी मशीनरी के साथ ही सरकार के मुखिया भी धाम में व्यवस्थाएं बनाने को मुस्तैद रहते थे, मगर इस बार ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है।