CAPITAL
राज्य संपत्ति विभाग के गेस्ट हाउसों को पीपीपी मोड में देने की तैयारी !
शासन में बैठे अफसरों ने पाला मंसूबा, पहले कैंटीन बेचने की बनाई है योजना
सरकारी संस्थानों के दरकिनार कर चहेतों को कराएंगे कमाई स्थानीय लोगों को बेरोज़गार कर लाएंगे क्या सड़कों पर !
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
गजबः अपर स्थानिक आयुक्त कर रही कमरों का आवंटन
नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में पिछले कुछ समय से एक अजीब व्यवस्था को इऩ्हीं अफसरों की पहल पर कायम कर दिया गया है। इस सदन में वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी और व्यवस्था अधिकारी समेत राज्य संपत्ति विभाग के तमाम अफसर और कर्मचारी तैनात हैं। यहीं लोग अभी तक कक्ष आवंटन से लेकर अन्य तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करते रहे हैं। पिछले दिनों अचानक शासन स्तर से एक आदेश जारी करके ये तमाम अधिकार दिल्ली में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त इला गिरि को दे दिए गए हैं। अब अपर स्थानिक आयुक्त स्तर की अधिकारी ही कक्षों का आवंटन कर रही हैं और वहां तैनात अफसरों को बता रही हैं कि किसे क्या–क्या काम करने हैं। अगर इस स्तर के अधिकारी को ही ये सामान्य काम करने हैं तो राज्य संपत्ति के बाकी आला अफसरों की वहां जरूरत ही क्या है। एक बात यह भी है कि अगर अपर स्थानिक आयुक्त स्तर का अधिकारी कक्ष आवंटन करेगा तो अपने पद के अन्य कामों का कैसे निर्वहन कर पाएगा,इसे आसानी से समझा जा सकता है।